माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में एरिया चार्ट क्या होता है और इसे कैसे बनाते हैं? HOW TO CREATE OR MAKE AREA CHART IN EXCEL ?

एरिया चार्ट क्या है (What is Area chart in MS Excel in Hindi) :

लाइन चार्ट और बार चार्ट के सम्मिलित रूप को ही एरिया चार्ट कहते हैं । इसका प्रयोग हम दो variables के बीच में तुलना करने के लिये करते हैं। एरिया चार्ट और लाइन चार्ट में अंतर यह है कि यहाँ लाइन के नीचे का भाग coloured रहता है।

एरिया चार्ट क्या है

एक्सेल में एरिया चार्ट का उपयोग कब करते हैं ? (When we use a Area Chart)?

एरिया चार्ट के साथ दर्शाया जाने वाला डेटा आमतौर पर दो या अधिक कॉलम वाली तालिका (Table)  में एंटर किया जाता है, जहां पहला कॉलम क्षैतिज अक्ष (Horizontal Axis) पर स्थितियां (Position) इंगित करता है।


एक्सेल में एरिया चार्ट को कैसे बनाते हैं ?(How to create Area Chart in Microsoft Excel) :

एक्सेल में एक एरिया चार्ट बनाने के लिए हम निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करेंगे:

एक्सेल में एरिया चार्ट को कैसे बनाते हैं


स्टेप 1 :

एरिया चार्ट बनाने के लिये सर्वप्रथम उस डेटा को हाइलाइट या सेलेक्ट करें जिसे आप एरिया चार्ट के लिए उपयोग करना चाहते हैं। यहाँ हमने एक उदाहरण लिया है जिसमें हमने A4: C10 तक की रेंज का चयन किया है। 

एक्सेल में एरिया चार्ट को बनाने के लिए स्टेप 1


स्टेप 2: 

अब स्क्रीन के शीर्ष पर टूलबार में इन्सर्ट टैब को सेलेक्ट करें। इन्सर्ट टैब में स्थित चार्ट ग्रुप में जाकर एरिया चार्ट बटन पर क्लिक करें और इसके बाद ड्रॉप डाउन मैन्यू में से एक चार्ट चुनें। इस उदाहरण में, हमने 2-डी एरिया चार्ट को चुना है।

एक्सेल में एरिया चार्ट को बनाने के लिए स्टेप 2


स्टेप 3: 

अब आपको अपने वर्कशीट में एरिया चार्ट दिखाई देगा जो कि विभिन्न शहरों में अलग अलग ब्रांड की सेल्स का प्रतिनिधित्व करता है। 

एक्सेल में एरिया चार्ट को बनाने के लिए स्टेप 3


एक्सेल में एरिया चार्ट कितने प्रकार के होते हैं (Types of Area Chart in Excel):

  1. 2-D एरिया चार्ट (2-D Area Chart):
  2. 2-D स्टैक्ड एरिया चार्ट (2-D Stacked Area Chart)
  3. 2-D 100% स्टैक्ड एरिया चार्ट (2-D Stacked Area Chart)
  4. 3-D एरिया चार्ट (3-D Area Chart)
  5. 3-D स्टैक्ड एरिया चार्ट (3-D Stacked Area Chart)
  6. 3-D 100% स्टैक्ड एरिया चार्ट (3-D Stacked Area Chart)

2-D एरिया चार्ट (2-D Area Chart):

इस चार्ट का प्रयोग हम 2D फ़ारमैट में समय या अलग अलग कैटेगरी के साथ variation दिखाने के लिये करते हैं।

एक्सेल में एरिया चार्ट कितने प्रकार के होते हैं

2-D स्टैक्ड एरिया चार्ट (2-D Stacked Area Chart)

इस चार्ट का प्रयोग हम 2D फ़ारमैट में दो categories के बीच परिवर्तन दिखाने के लिये करते हैं।

2-D Stacked Area Chart

2-D 100% स्टैक्ड एरिया चार्ट (2-D 100% Stacked Area Chart) :

इस चार्ट का प्रयोग हम 2D फ़ारमैट में अलग अलग कैटेगरी के सापेक्ष पर्सेंटेज (%) contribution दिखाने के लिये करते हैं।

2-D 100% Stacked Area Chart

3-D एरिया चार्ट (3-D Area Chart)

इस चार्ट का प्रयोग हम 3D फ़ारमैट में समय या अलग अलग कैटेगरी के साथ variation दिखाने के लिये करते हैं।

3-D Area Chart

3-D स्टैक्ड एरिया चार्ट (3-D Stacked Area Chart)

इस चार्ट का प्रयोग हम 3D फ़ारमैट में दो categories के बीच परिवर्तन दिखाने के लिये करते हैं।

3-D Stacked Area Chart


3-D 100% स्टैक्ड एरिया चार्ट (3-D 100% Stacked Area Chart)

इस चार्ट का प्रयोग हम 3D फ़ारमैट में अलग अलग कैटेगरी के सापेक्ष पर्सेंटेज (%) contribution दिखाने के लिये करते हैं।

3-D 100% Stacked Area Chart

माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में एरिया चार्ट क्या होता है और इसे कैसे बनाते हैं








Comments

Popular posts from this blog

एक्सेल में कितने प्रकार के चार्ट होते हैं और उन्हें कैसे बनाते हैं ? HOW TO CREATE CHARTS IN MS EXCEL IN HINDI

एक्सेल में HLOOKUP का प्रयोग कैसे करें ? HOW TO USE HLOOKUP IN EXCEL IN HINDI ।।

SUMIF फंक्शन को कैसे प्रयोग करते हैं? How to use SUMIF Function in Excel in Hindi?