एक्सेल में COUNT फ़ंक्शन का क्या होता है ?
माइक्रोसॉफ्ट-एक्सेल में COUNT फ़ंक्शन उन Cells को गिनता है जिनमें संख्याएँ (Numbers) होती हैं। इसे सन 2000 में एक्सेल में पेश किया गया था। यदि हमारी डाटा रेंज में कोई नंबर नही है, कोई टेक्स्ट (Text) है तो Count उसे नही गिनेगा ।
COUNT फ़ंक्शन का SYNTAX इस प्रकार है:
SYNTAX = COUNT(Value1, Value2,...Value30).
COUNT फ़ंक्शन का उदाहरण :
हम अपने example में एक स्कूल की attendance डाटा लेंगे जिसमे कुछ नाम हैं और हर एक नाम का मोबाइल नंबर है । हमे यह पता करना है कि कितने लोगों के मोबाइल नंबर दिये गये हैं ।
अब हम स्टेप बाइ स्टेप देखेंगे कि COUNT फ़ंक्शन कैसे काम करता है ।
स्टेप 1: अपना डेटा एंटर करें।
स्टेप 2: जिस सेल में आपको Answer चाहिये ,उस Cell में COUNT का फॉर्मूला इस प्रकार एंटर करें =COUNT(
स्टेप 3: अब हम वो सभी Cell चुनेंगे जिनको हमे count करना है । हमारे शीट में हमने G8 से G12 तक चुना है । =COUNT(G8:G12
स्टेप 4: Bracket बन्द ‘)’ करने के बाद एंटर बटन को प्रेस करेंगे =COUNT(G8:G12)
COUNT फ़ंक्शन का प्रयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान :
इस तरह हमने बहुत आसानी से वर्कशीट में दिये गये उन लोगों की संख्या को calculate कर लिया जिनके मोबाइल नंबर हमारे डेटाबेस में उपलब्ध हैं। हमें हमेशा एक बात का ध्यान देना है कि COUNT केवल numbers पर ही काम करता है । अगर हमारे डेटा में Text और Alphanumeric कैरक्टर हैं तो वहाँ पर COUNT फॉर्मूला काम नही करेगा ।