एक्सेल में पहली या हेडिंग Row को हर एक पेज पर कैसे प्रिंट करे ।। How to print first row and column (headers) on every page of Excel in hindi

 

आज हम आपको एक्सेल 2019 की एक और महत्वपूर्ण फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आप सीखेंगे कि एक्सेल में पहली रो या हैडिंग रो को हर एक पेज पे कैसे प्रिंट करे।


अगर हमारी एक्सेल शीट बहुत बडी़ है और उसमें 20 , 40 , या 100 से अधिक पेज हैं . अब हम चाहते है कि हर एक पेज पर जो डाटा प्रिंट हो रहा उसमे पहले से जो  हैडिंग Row है वो भी प्रिंट हो जाये तो ये स्टेप्स फॉलो किये जा सकते हैं : 






Step 1 :
हमें  वो शीट ओपन करना है  जिसमे पेज बहुत ज्यादा है और साथ ही हैडिंग row भी है। 


Step 2 :
उसके बाद एक्सेल के पेज लेआउट टैब पर क्लिक करें ।


Step 3 :
पेज लेआउट टैब के प्रिंट टाइटल्स (Print Titles) पर क्लिक करें ।


Step 4 :
अब  आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, इसके बाद हमें शीट पर लेफ्ट क्लिक करना है



Step 5 :
शीट टैब पर क्लिक करने के बाद “ROWS TO REPEAT  AT TOP“ वाले  ऑप्शन पर पर क्लिक करें ।
















Step 6 :
अब आपको एक्सेल शीट में जाकर टाइटल रो (जिसे आप हर पेज पर रिपीट करना चाहते हैं) को सेलेक्ट करना है और ओके पर क्लिक करना है।




Step 7 :
इसके बाद प्रिंट बटन पर जाकर या कण्ट्रोल + P  बटन प्रेस करके प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview) में आप देख सकते की प्रत्येक रो पर टाइटल रिपीट हो रहा है या नहीं ।

















Step 8 :
इसी तरह हम कॉलम को भी रिपीट कर सकते है
बस हमे यही स्टेप्स फॉलो करने हैं और  डायलॉग बॉक्स में “Rows To Repeat  At Top“ वाले  ऑप्शन की जगह “Columns To Repeat  at Left“ “ को सेलेक्ट करना है ।





माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में EXPERT बनने के लिए यहाँ क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें  

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

और नया पुराने
Table of Contents